WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अंबिकापुर में रसोइया पद के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं वेतन 10535 रूपये मासिक

मानव संसाधन संस्‍कृति विकास परिषद अम्बि‍कापुर में भर्ती जिला – सरगुजा (छ.ग.)

भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्‍वीकृत अनुसार एकीकृत बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत बालगृह कोरिया रसोईया के पद पर भर्ती निकाली गई है।

महत्‍वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 14/06/2024

पात्र अपात्र की सूची का प्रकाशन – 14/06/2024

दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय – 15/06/2024 समय 12:00 बजे

दावा आपत्ति का निराकरण – 15/06/2024 समय 2:00 दोपहर

वॉंक –इन – इंटरव्‍यू – 15/06/2024 प्रात: 11:00 सुबह से

कुल पदों की संख्‍या एवं पद का नाम

पद – रसोईया, पद संख्‍या – 01 (अनारक्षित) , वेतनमान – 10535 रू प्रति माह ।

शैक्षिण योग्‍यता – आठवीं पास ।

अनिवार्य कौशल- शाकाहारी/ मांसाहारी एवं साउथ इंडियन भोजन आता हो।

वांछनीय योग्‍यता – हिन्‍दी एवं स्‍थानीय भाषा का ज्ञान।

उपरोक्‍त पदों पर चयन की प्रकिया निम्‍नानुसार रहेगी –

1.पदानुरूप अनुभव से अधिक अनुभव होने पर प्रत्‍येक वर्ष के लिए 5 अंक निर्धारित रहेंगे।अनुभव पर अधिकतम 25 अंक दिये जायेंगे।

  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भर्ती 2024 : यूपीएससी (UPSC) में असिस्टेंट प्रोग्रामर के रिक्त 27 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

2.व्‍यक्तिगत साक्षात्‍कार/ स्किल टेस्‍ट लिया जायेगा।

उपरोक्‍त पद हेतु नियम व शर्ते –

1.दिनांक 15/06/2024 को साक्षात्‍कार एवं स्किल टेस्‍ट हेतु बुलाया जाएगा।

2.रसोईया के पद के लिए नियुक्‍ति केवल एक वर्ष के लिए होगी। उसके बाद कार्य योग्‍यता, कार्य क्षमता, एवं व्‍यवहार तथा विभाग की आवश्‍यकता के आधार पर एवं नियुक्‍त व्‍यक्ति की उपयुक्‍तता का आंकलन कर आगे बढ़ाने का निर्णय विभाग द्वारा लिया जाऐगा।

3.नियुक्‍त व्‍यक्ति को वेतन राज्‍य के वित्‍त विभाग द्वारा स्‍वीकृत एकमुश्‍त वेतन देय होगा । वेतन के अतिरिक्‍त किसी भी प्रकार कोई भी भत्‍ता नहीं दिया जाएगा । सेवा समाप्‍त होने के बाद नियुक्‍त कर्मचारी को किसी भी प्रकार के पेंशन उपादान भत्‍ता एवं मृत्‍यु लाभ इत्‍यादि की भी पात्रता नहीं होगी।

4.नियुक्‍ती पूर्ण रूप से अस्‍थायी होगी एवं बिना किसी कारण बताये भी समाप्‍त की जा सकेगी । अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्‍त की जा सकती है।

5.आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में न्‍यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45वर्ष होनी चाहिए।

6. शैक्षिण योग्‍यता मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान / विश्‍वविद्यालय से ही होना चाहिए, निर्धारित शैक्षिण आर्हता आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक आवश्‍यक रूप से प्राप्‍त होना चाहिए।

  मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र जिला जांजगीर चाम्पा में संविदा पद के स्वीकृति हेतु दावा आपत्ति की सूचना जारी

7. आवेदन निधार्रित प्रारूप में जमा किया जाएगा । आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्‍वप्रमाणित /सत्‍यापित होनी चाहिए।

8.शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी संस्‍थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन देने से संबंधित जानकारी अपने नियोक्‍ता को देना होगा।

9.अपूर्ण और अस्‍पष्‍ट आवेदन पर आवेदको कोई सूचना नहीं दी जाएगी । एवं ऐसे आवेदनों को आमान्‍य कर दिया जाएगा। एवं योग्‍यता न रखने वाले उम्‍मीदवार आवेदन न करें।

10.लिफाफें के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम , जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है, उसका स्‍पष्‍ट उल्‍लेख होना चाहिए अन्‍यथा आवेदन निरस्‍त किया जा सकता है। और लिफाफे के ऊपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्‍यवहार का पता आवश्‍यक रूप से होना चाहिए।

11.इस परीक्षा में भाग लेने अभ्‍यार्थीयों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्‍ता नहीं दिया जाएगा।

12.आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्‍पीडपोस्‍ट/ स्‍वयं द्वारा/ कोरियर के माध्‍यम से स्‍वीकार होंगे। आवेदन के साथ स्‍वयं का पता लिखा हुआ 10 रुपये का टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्‍न करें।

13.विज्ञापन की विस्‍तृत जानकारी कार्यालय, मानव संसाधन संस्‍कृति विकास परिषद अम्बिकापुर एवं बाल गृह बैकुण्‍ठपुर जिला- कोरिया से प्राप्‍त होगी

14.आवेदक का आवेदन करने की अंतिम तिथ 14/06/2024 को सांय 05.30 बजे तक मानव संसाधन संस्‍कृति विकास परिषद बालगृह (बालक) कन्‍या महाविद्यालय के पिछे (‍बैकुण्‍ठपुर ) छ.ग. में अनिवार्य रूप से प्राप्‍त हो जाना चाहिए। इसके पश्‍चात प्राप्‍त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

 

ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड : लिंक

 

 

 

 

 

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के विज्ञापन को निरस्त करने के संबंध में सूचना

Follow Us जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के …

Leave a Comment