विपणन विभाग
Table of Contents
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2024
निगम की डेयरी फार्मिंग, बकरी फार्मिंग, मुर्गी फार्मिंग योजना को सम्पूर्ण देश में बढ़ावा देने हेतु निगम द्वारा उपरोक्त के संचालन हेतु स्थानीय ब्लॉक ग्राम सभा/ पंचायत स्तर पर कार्य करने के इच्छुक युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है।
पद का नाम / पद संख्या / पारिश्रमिक :-
नोट:- आवेदक विज्ञापित एक से अधिक पदों के लिए अलग अलग आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है।
निगम में 2 साल कार्यकाल पूरा होने के बाद विशेषाधिकार के रूप में यात्रा भत्ता, दैनिक अत्ता, आवास अत्ता आदि नियमानुसार दिया जाएगा।
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता :-
क्र. पदनाम. शैक्षणिक योग्यता
1. फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी − किसी भी विषय में स्नातक।
2. फार्मिंग विकास अधिकारी− मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण।
3. फार्मिग प्रेरक − मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 10वीं उत्तीर्ण
अन्य योग्यताएँ :-
1) स्वास्थ्य:- निगम में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का होना आवश्यक है।
2) चरित्र:- निगम में सीधी भर्ती के लिए आवेदक का चरित्र अच्छा तथा उत्तम होना चाहिए।
आयु सीमा :-
क्र.स. पदनाम. आयु
1. फार्मिग प्रबंधन अधिकारी. 25-45
2. फार्मिंग विकास अधिकारी. 21-40
3. फांसिग प्रेरक. 18-40
नोट :- आयु सीमा की गणना आवेदन करने की दिनांक के अनुसार की गयी है।
Official Website: https://www.bharatiyapashupalan.com/Home
आवेदन अंतिम तिथि :-
दिनांक 02 जून 2024 रात्रि 12:00 बजे तक ।
चयन प्रक्रिया :-
(क) सर्वप्रथम अंतिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदन पत्री की जाँच की जायेगी ।
विशेषः आवेदक आवेदन पत्र में स्वयं का मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी भरें गलत मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा ।
(ख) आवेदन पत्र प्राप्ति के पश्चात् फॉर्म में भरी गयी जानकारी के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) की सूचना आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आई डी पर भेजी जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा की तिथि व समय विज्ञापन की अंतिम तिथि से एक माह के बाद आवेदक की रजिस्टर्ड ई मेल पर भेजी जायेगी ।
(ग) ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहे आवेदकों को ई-मेल के दवारा कार्य के सम्बन्ध में घोषणा पत्र भेजा जायेगा, जिसे आवेदक द्वारा 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटेरी करवाकर डाक के माध्यम से निगम के पते पर भेजना होगा। उपरोक्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा व आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा ।
परीक्षा का स्थान :-
निगम द्वारा परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जायेगी। आवेदक यह परीक्षा किसी भी कम्प्यूटर सेंटर, साइबर कैफे, लैपटॉप, डेक्सटॉप व मोबाइल के माध्यम से किसी भी स्थान से दे सकते है। इस परीक्षा के लिये निगम द्वारा कोई भी परीक्षा केंद्र व प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा, ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदकों को एक लिंक उनकी रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जायेगा।
आवेदन प्रक्रिया :-
1. ऑनलाइन आवेदन के लिये निगम की वेबसाइट https://www.bharatiyapashupalan.com/ पर जाये तथा Apply Online पर क्लिक करें।
2. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विस्तृत विज्ञापन (Vacancy PDF) / नियम व शर्तों को यहां से देखकर आप डाउनलोड कर सकते हैं:- डाउनलोड
3. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर (फोटो छः माह से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। तैयार रखें ।
4. ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आवश्यक रूप से भरे ।
किसी प्रकार के हो तो डाउट नीचे कमेंट करें