एम्स देवघर नॉन-फैकल्टी भर्ती 2025 : मेडिकल सुपरिटेंडेंट, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट व अन्य रिक्त 35 पदों के लिए विज्ञापन जारी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर ने गैर-संकाय के रिक्ति 35 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी की गई हैं जिसके अंतर्गत मेडिकल सुपरिटेंडेंट, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट व अन्य पद खाली पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यताधारी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
AIMS Devghar Recruitment 2025 Official Notification out
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
- आवेदन का अंतिम तिथि – 20.02.2025
- आवेदन का माध्यम – ऑफलाईन
- आवेदन शुल्क – निःशुल्क
रिक्त पदों कि जानकारी –
पद का नाम – Medical Superintendent
पद की संख्या – 01
पद का नाम – Superintending Engineer
पद की संख्या – 01
पद का नाम – Nursing Superintendent
पद की संख्या – 02
पद की संख्या – Deputy Nursing Superintendent
पद का नाम – 02
पद की संख्या – Assistant Nursing Superintendent
पद का नाम – 11
पद की संख्या – Assistant Accounts Officer
पद का नाम – 02
पद की संख्या – Assistant Administrative Officer
पद की संख्या – 01
पद का नाम – Private Secretary
पद की संख्या – 01
पद का नाम – Chief Pharmacist
पद की संख्या – 01
पद का नाम – Senior Pharmacist
पद की संख्या – 02
पद का नाम – Office Superintendent
पद की संख्या – 01
पद का नाम – Personal Assistant
पद की संख्या – 06
पद का नाम – Upper Division Clerk (UDC)
पद की संख्या – Driver Grade II
पद का नाम – 01
शैक्षणिक योग्यता – विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता संबंधित क्षेत्र में अभ्यर्थियों के पास 10वीं, पीजी डिग्री (प्रासंगिक क्षेत्र), मास्टर या स्नातक डिग्री होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधी अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।
आयु सीमा तथा छूट – अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे उप निदेशक (प्रशासन), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देवघर, देवीपुर परिसर, रामसागर, देवघर-814152, झारखंड के पते पर भेजें।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक LInk