कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा दावा आपत्ति सुचना जारी – पद प्रक्षेत्र प्रबंधक

कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा : स्कोर चार्ट पर दावा आपत्ति – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कवर्धा में रिक्त पद (प्रक्षेत्र प्रबंधक) पर निश्चित वेतनमान पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का स्कोर चार्ट की सूची को विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र की वेबसाइट पर आज दिनांक 30.08.2024 को अपलोड किया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
इच्छुक अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति दिनांक 09.09.2024 तक कर सकते है । दावा आपत्ति डाक द्वारा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, कवर्धा, प्रक्षेत्र नेवारी, जिला कबीरधाम (छ. ग.) पिन न. 491995 को संबोधित करते हुए डाक /स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 09.09.2024 सायंकाल 05:30 बजे तक अथवा ईमेल (kvk.kabirdham@igkv.ac.in) के माध्यम से भेजी जा सकती है।
To join click here

स्कोर चार्ट पर दावा आपत्ति – प्रक्षेत्र प्रबंधक : Download
संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन 783 (Original Notitication): Download

Was this article helpful?
YesNo