कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-सुकमा (छ०ग०) में रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी
जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डी.एम.एफ.) मद से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं-जिला चिकित्सालय/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र /प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ करने के लिए रिक्त विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें।
नौकरी का प्रकार –
राज्य सरकार छत्तीसगढ
आवेदन का अंतिम तिथि –
07/11/2024 सायं 05:00 बजे तक
आवेदन का माध्यम –
आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee) –
इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रिक्त पदों कि जानकारी –
1.पद का नाम – स्टॉफ नर्स
पद की संख्या – 10
वेतन मान – 15000 रू.
शैक्षणिक योग्यता – GNM Vs BSc Nursing.
2. पद का नाम – लैब टेक्निशियन
पद की संख्या – 02
वेतन मान – 15000 रू.
शैक्षणिक योग्यता – 12th pass +D.MLT.
3. पद का नाम – फार्मासिस्ट ग्रेड 02
पद की संख्या – 02
वेतन मान – 13000 रू.
शैक्षणिक योग्यता – 12th +D.Pharma/B.Pharma.
भर्ती का प्रकार –
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।
आयु सीमा तथा छूट –
उम्मीदवार की आयु दिनांक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
आवेदन कैसे करें –
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर केम्पस के अन्दर, कुम्हाररास, जिला सुकमा छ०ग० पिन कोड-494111 के पते पर ही प्रस्तुत किया जाना है। अन्य संस्था में जमा किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
चयन प्रक्रिया –
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी। तथा कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
चयन प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देश :-
1.शैक्षणिक योग्यता का 70 अंक।
2.अनुभव (प्रतिवर्ष) 02 नम्बर) 10 अंक।
3.चल साक्षात्कार के 20 अंक। निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंक सूची।
3.निर्धारित वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची।
4.छ.ग. काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है, संलग्न करना अनिवार्य है।
5.जीवित रोजगार पंजीयन अनिवार्य।
6.संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो (अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा।
7.पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई डी, पास पोर्ट पेन कार्ड)
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : download
टेलीग्राम लिंक : link
वॉट्सएप लिंक Link