जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ०ग०) में ग्राम पंचायत सचिव के रिक्त 14 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2024

जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ०ग०) में ग्राम पंचायत सचिव के रिक्त 14 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2024

छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर का पत्र कमांक/पंचा- 1092/पंग्राविवि/22/2015/162 नया रायपुर दिनांक 16.04.2015 एवं संचालक, पंचायत संचालनालय, विकास भवन, भू तल, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र कमांक/पंचा.-337/सचिव स्था. /2024/519 अटल नगर दिनांक 18.09.2024 के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला उत्तर बस्तर कांकेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव के रिक्त 14 पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य आवेदकों से 04.10.2024 शाम 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।

नौकरी का प्रकार –

राज्य सरकार छत्तीसगढ़

आवेदन का अंतिम तिथि –

04.10.2024

आवेदन का माध्यम –

आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।

आवेदन शुल्क (Application Fee) –

इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी –

पद का नाम – ग्राम पंचायत सचिव

पद की संख्या – 14 (अ.जा.- 01) (अ.ज.जा.-08) (अ.पी.व.-02) (अनरक्षित – 03)

भर्ती का प्रकार –

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में रेगुलर के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।

शैक्षणिक योग्यता –

1.ग्राम पंचायत सचिव के नियुक्ति के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेन्ड्ररी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा तथा छूट –

1.विज्ञापन जारी तिथि को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होना आवश्यक है। अ.जा.. अ.ज.जा., अ.पि.वर्ग, निःशक्तजन, भू.पू.सै. तथा महिला उम्मीदवारों को राज्य शासन द्वारा अधिसूचित निर्देशानुसार आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी।

2.महिलाओं के लिए 18 वर्ष एवं पुरुषों के लिए 21 वर्ष के कम आयु में विवाह करने वाले उम्मीदवार नियुक्ति के पात्र नहीं होगें।

वेतन मान –

विभाग द्वारा जारी ग्राम पंचायत सचिव के पद पर जिन अभ्यर्थी का चयन होगा उन्हें

3500 -10000 में ग्रेड वेतन 1100 मासिक वेतन मान प्रदाय किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे कार्यालय उप संचालक, पंचायत जिला पंचायत कांकेर के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 04.10.2024 को सायं 5.30 बजे तक आवश्यक रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया –

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी।

1.12वी परीक्षा के प्राप्तांको का – 65% अंक

2.अधिक योग्यता वाले उम्मीदवारों हेतु – 05% अंक

3.ग्राम रोजगार सहायक में कार्यानुभव हेतु अधिकतम – 30% अंक (प्रत्येक वर्ष 03 अंक के मान से अधिकतम 10 वर्ष का अंक, एक वर्ष = न्यूनतम 09 माह तक का कार्य अनुभव) प्रदान करते हुए मूल्यांकन किया जाएगा।)

उम्मीदवार कांकेर जिले का निवासी हो इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक : Link

टेलीग्राम लिंक : Join

व्हाट्सएप लिंक : Join

To join Click Here Now
Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment