जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर अस्थाई भर्ती हेतु विज्ञापन।
(विज्ञापन दिनांक – 09.09.2024)
जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले में संचालित दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए बाधारहित आवासीय परिसर जावंगा क्रमांक 1 एवं 2 में रिक्त विभिन्न पदों पर अस्थाई नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत दिनांक 20.9.2024 को वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।
आवेदन प्रक्रिया, वांछित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन तिथि, चयन प्रक्रिया संबंधित जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार उक्त पद पर आवेदन करना चाहते है वो दंतेवाडा जिले के अधिकारिक वेबसाइट www.dantewada.gov.in में उपलब्ध अस्थाई भर्ती विज्ञापन का भली भांति अवलोकन करने के पश्चात ही आवेदन करे।
नौकरी का प्रकार :- राज्य सरकार (छ. ग.)
रिक्त पदों की जानकारी :-
संस्था का नाम :-जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)
पद का नाम –
1. विशेष शिक्षक (दृष्टिबाधित)
पद संख्या – 1 (सक्षम 2)
2. स्पीच थेरेपिस्ट
पद संख्या – 1 (सक्षम 1), 1 (सक्षम 2)
3. ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
पद संख्या – 1 (सक्षम 1)
4. ऑडियोलॉजिस्ट
पद संख्या – 1 (सक्षम 1)
5. आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक (महिला)
पद संख्या – 1 (सक्षम 2)
6. पीटीआई (महिला)
पद संख्या – 1 (सक्षम 2)
7. वाहन चालक
पद संख्या – 1 (सक्षम 1)
सक्षम 1 और 2 अलग अलग संस्थाएं है अतः दोनों संस्था में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को अलग अलग आवेदन करना होगा।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता –
1. विशेष शिक्षक (दृष्टि बाधित)
मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं/स्नातक /स्नातकोत्तर आरसीआई नॉर्म्स के अनुसार भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली में पंजीकृत संस्था से दृष्टिबाधित शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा एवं आरसीआई पंजीयन होना चाहिए।
वेतन –
20,000/- एकमुश्त मानदेय
2. स्पीच थेरेपिस्ट
पद संख्या – 1 (सक्षम 1), 1 (सक्षम 2)
शैक्षणिक योग्यता –
12वीं/स्नातक, हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच (डीएचएलएस ) डिग्री/डिप्लोमा
वेतन –
20,000/- एकमुश्त मानदेय
3. ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
पद संख्या – 1 (सक्षम 1)
शैक्षणिक योग्यता –
12वीं/स्नातक एवं संबंधित ऑक्यूपेशनल की डिग्री/डिप्लोमा
वेतन –
20,000/- एकमुश्त मानदेय
4. ऑडियोलॉजिस्ट
पद संख्या – 1 (सक्षम 1)
शैक्षणिक योग्यता –
12वीं/स्नातक एवं बीएसएलपी/ एमएसएलपी की डिग्री/डिप्लोमा
वेतन –
20,000/- एकमुश्त मानदेय
5. आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक (महिला)
पद संख्या – 1 (सक्षम 2)
शैक्षणिक योग्यता –
12वीं/स्नातक एवं मान्यता प्राप्त संस्था से आर्ट एंड क्राफ्ट की डिग्री/डिप्लोमा
वेतन –
19,490/-
6. पीटीआई (महिला)
पद संख्या – 1 (सक्षम 2)
शैक्षणिक योग्यता –
स्नातक एवं पीपीटी/ स्पोर्ट्स की डिग्री
वेतन –
19,490/-
7. वाहन चालक
पद संख्या – 1 (सक्षम 1)
शैक्षणिक योग्यता –
आठवीं उत्तीर्ण एवं वैध हैवी ड्राइविंग लाइसेंस
वेतन –
कलेक्टर दर
वॉक इन इंटरव्यू दिनांक
20.09.2024
समय – प्रातः 10.30 बजे से
स्थान –
सक्षम आवासीय परिसर जावंगा क्रमांक 2
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
नोट – विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संचालित संस्था में कार्य करने वाले अथवा शासकीय संस्था में कार्य करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक – join
व्हाट्सएप चैनल – Link