इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, डूमरबहार, जशपुर में संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है विवरण निचे है
नौकरी का प्रकार– संविदा के माध्यम से नियुक्ति
पद का नाम एवं संख्या–
1. प्रक्षेत्र प्रबंधक – 01(अनारक्षित)
2. कार्यक्रम सहायक(पादप रोग विज्ञान) – 01(अनारक्षित)
3. सहायक वर्ग-I – 01(अनारक्षित)
अंतिम तिथि– 01-09-2024
आवेदन का माध्यम– (ऑफलाइन)
वेतनमान–
1. प्रक्षेत्र सहायक– 32675/- प्रतिमाह
2. कार्यक्रम सहायक(पादप रोग विज्ञान)- 32675/- प्रतिमाह
3. सहायक वर्ग-1 – 26490/-प्रतिमाह
शैक्षणिक अर्हता– इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय गैर शिक्षकीय सेवा भर्ती विनियम, 2016 मे उल्लेखित के अनुसार होगी ।
1. प्रक्षेत्र प्रबंधक– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 2.74/4.00 OGPA अथवा 6.50/10.00 OGPA के साथ कृषि स्नात्तकोत्तर की उपाधि
2. कार्यक्रम सहायक, पादप रोग विज्ञान – किसी मान्यत प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से 2.74/4.00 OGPA अथवा 6.50/10.00 OGPA के साथ पौध रोग विज्ञान से कृषि स्नात्तकोत्तर की उपाधि
3.सहायक वर्ग-1 – केन्द्र शासन/राज्य शासन/विश्वविद्यालय/राज्य शासन के मंडल निगम/आयोग/प्राधिकरण से उच्च/समकक्ष पद से सेवानिवृत्त जिन्होनें 70 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो, प्राथमिकता ।
आवश्यक न्यूनतम अर्हता (सेवानिवृत्त कर्मचारी न मिलने की स्थिति मे)
– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक ।
– किसी मान्यता प्राप्त से डाटा एंट्री आपरेटर/ प्रोग्रामिेंग में 01 वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र ।
– कम्प्यूटर से संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ।
आयु सीमा– 01-09-2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए ।
सहायक ग्रेड-1 के पद पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आयु 70 वर्ष की आयु तक दी जा सकेगी ।
विभागीय पीडीएफ लिंक– www.igkv.ac.in
टेलीग्राम लिंक– Join
वाट्सएप लिंक–