WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कृषि विज्ञान केन्द्र, डूमरबहार, जशपुर में संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (..) के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, डूमरबहार, जशपुर में संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है विवरण निचे है

नौकरी का प्रकार संविदा के माध्यम से नियुक्ति

पद का नाम एवं संख्या

1. प्रक्षेत्र प्रबंधक – 01(अनारक्षित)

2. कार्यक्रम सहायक(पादप रोग विज्ञान) – 01(अनारक्षित)

3. सहायक वर्ग-I – 01(अनारक्षित)

अंतिम तिथि01-09-2024

आवेदन का माध्यम(ऑफलाइन)

वेतनमान

1. प्रक्षेत्र सहायक– 32675/- प्रतिमाह

2. कार्यक्रम सहायक(पादप रोग विज्ञान)- 32675/- प्रतिमाह

3. सहायक वर्ग-1 – 26490/-प्रतिमाह

शैक्षणिक अर्हताइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय गैर शिक्षकीय सेवा भर्ती विनियम, 2016 मे उल्लेखित के अनुसार होगी ।

1. प्रक्षेत्र प्रबंधक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 2.74/4.00 OGPA अथवा 6.50/10.00 OGPA के साथ कृषि स्नात्तकोत्तर की उपाधि

2. कार्यक्रम सहायक, पादप रोग विज्ञान किसी मान्यत प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से 2.74/4.00 OGPA अथवा 6.50/10.00 OGPA के साथ पौध रोग विज्ञान से कृषि स्नात्तकोत्तर की उपाधि

3.सहायक वर्ग-1 केन्द्र शासन/राज्य शासन/विश्वविद्यालय/राज्य शासन के मंडल निगम/आयोग/प्राधिकरण से उच्च/समकक्ष पद से सेवानिवृत्त जिन्होनें 70 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो, प्राथमिकता ।

आवश्यक न्यूनतम अर्हता (सेवानिवृत्त कर्मचारी न मिलने की स्थिति मे)

  BSF HC & ASI Recruitment 2024 Notification (OUT) 1526 Head Constable & Asst Sub Inspector in ITBP SSB CRPF CISF Assam Rifles CAPFs Apply Online

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक ।
किसी मान्यता प्राप्त से डाटा एंट्री आपरेटर/ प्रोग्रामिेंग में 01 वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र ।
कम्प्यूटर से संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ।

आयु सीमा01-09-2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए ।

सहायक ग्रेड-1 के पद पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आयु 70 वर्ष की आयु तक दी जा सकेगी ।

विभागीय पीडीएफ लिंक www.igkv.ac.in

टेलीग्राम लिंकJoin

वाट्सएप लिंक

ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें : लिंक
Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के विज्ञापन को निरस्त करने के संबंध में सूचना

Follow Us जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के …

Leave a Comment