आश्रय महिला संकुल स्तरीय संगठन देमार के अंतर्गत धमतरी जिला में आई.एफ.सी. (IFC) एंकर के पद पर अस्थाई भर्ती हेतु विज्ञापन।
महिला स्वसहायता समूह अंतर्गत महिला किसानों एवं पशुपालकों के आजीविका स्तर बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत गठित आश्रय महिला संकुल स्तरीय संगठन देमार जिला धमतरी (छ.ग.) के लिए आई.एफ.सी. (IFC) एंकर के कुल 01 पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।आवेदन प्रक्रिया, वांछित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन तिथि, चयन प्रक्रिया संबंधित जानकारी इस लेख में नीचे है।
नौकरी का प्रकार :– राज्य सरकार (छ. ग.)
पद का नाम – आई. एफ. सी. (IFC) एंकर
पद से संबंधित कार्य –ग्रामीण क्षेत्रो के आजीविका संवर्धन हेतु फार्म, ऑफ फॉर्म एवं नॉन फॉर्म आजीविका विभिन्न कार्य जैसे एग्रो इकोलॉजिकल पद्धति मिट्टी के स्वास्थ्य और जल स्तर में सुधार, फसल विविधीकरण और उत्पादकता में सुधार एवं एग्री न्यूट्री गार्डन के माध्यम से पोषण में सुधार पशुधन प्रबंधन, नस्ल में सुधार, समय पर पशु चिकित्सा देखभाल और टीकाकरण।
रिक्त पदों की संख्या :- 1 (अनारक्षित)
संस्था का नाम :–आश्रय महिला संकुल स्तरीय संगठन देमार जिला धमतरी (छत्तीसगढ़)
शैक्षणिक योग्यता –शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, उद्यानिकी एवं संबंधित विषय में स्नातक उपाधि।
न्यूनतम कार्यानुभव –निर्धारित शैक्षणिक अर्हता उपरांत फील्ड स्तर पर कृषि एवं पशुपालन आधारित आजीविका कार्य का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव।
वेतन –30,000/- (मासिक)
यात्रा भत्ता – 3000/-
आयु सीमा – 21 से 45 वर्ष
निवासी – छत्तीसगढ़ राज्य/धमतरी जिले का मूल निवासी हो।
वांछित योग्यता –
1. वांछित शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी यदि नहीं मिल पाते है तो शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित स्नातक डिग्री के साथ ग्रामीण स्तर एवं कृषि संबंधित कार्य का 2 वर्ष का अनुभव जरूरी है।
2. ग्रामीण परिपेक्ष एवं मार्केटिंग में कार्य के अनुभवों को प्राथमिकता।
3. हिंदी और अंग्रेजी भाषा के कार्य करने में सक्षम और स्थानीय भाषा का ज्ञान।
4. कंप्यूटर एवं एमएस ऑफिस में कार्य करने में दक्ष हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग आना चाहिए।
5. रिपोर्ट लेखा एवं डाटा प्रबंधन में दक्षता।
6. क्षेत्र भ्रमण के लिए आवश्यक समस्त दस्तावेज सहित स्वयं वाहन (दो – पहिया)
आवेदन कैसे करें –विभागीय विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन प्रारूप को पूर्णतः भरकर “कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी जिला धमतरी छत्तीसगढ़” पिन कोड – 493773 के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करे।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 26.10.2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05.11.2024 (शाम 5 बजे तक)
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक – join
व्हाट्सएप चैनल – Link