कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ०ग०) में रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ०ग०) में जिला खनिज संस्थान न्यास निधी (डीएमएफ) मद से स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इस प्रकार 08 चिकित्सा विशेषज्ञों एंव 05 चिकित्सा अधिकारीयों के पदों को संविदा अन्तर्गत पात्रता रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए संक्षिप्त विज्ञापित (वर्चुवल इन्टरव्यू) के माध्यम से चयन किया जाना है।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
नौकरी का प्रकार-राज्य सरकार छत्तीसगढ़
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन भरने की अंतिम तिथि
19.10.2024 दिन शनिवार प्रातः 10:00 बजे तक
वर्चुवल इन्टरव्यू लिथि
19.10.2024 दिन शनिवार प्रातः 11:00 बजे तक
आवेदन का माध्यम
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन ऑनलाइन मध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रिक्त पदों कि जानकारी
1.पद का नाम – अटोलॉजिस्ट
पद की संख्या – 01
वेतन मान – 2,20,000/- लाख (नेगोशियेबल)
2.पद का नाम – पैथोलॉजिस्ट
पद की संख्या – 01
वेतन मन – 2,20,000/- लाख (नेगोशियेबल)
3.पद का नाम – ई.एन.टी. विशेषज्ञ
पद की संख्या – 01
वेतन मन – 2,20,000/- लाख (नेगोशियेबल)
4.पद का नाम – शिशु रोग विशेषज्ञ
पद की संख्या – 01
वेतन मन – 2,20,000/- लाख (नेगोशियेबल)
5.पद का नाम – अस्थी रोग विशेषज्ञ
पद की संख्या – 01
वेतन मन – 2,20,000/- लाख (नेगोशियेबल)
6.पद का नाम – निश्वेतना विशेषज्ञ
पद की संख्या – 01
वेतन मन – 2,20,000/- लाख (नेगोशियेबल)
7.पद का नाम – नेत्र रोग विशेषज्ञ
पद की संख्या – 01
वेतन मन – 2,20,000/- लाख (नेगोशियेबल)
8.पद का नाम – चिकित्सा अधिकारी
पद की संख्या – 05
वेतन मन – 1,20,000/- लाख
भर्ती का प्रकार
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
1.अटोलॉजिस्ट पद के लिए –
एम.डी / डिप्लोमा/डी.एन.सी. / In Dermatology पंजीयन, कार्यानुभव हो यदि प्रमाण पत्र।
2.पैथोलॉजिस्ट पद के लिए –
एम.डी./ डिप्लोमा/डी.एन.बी./ In Pathologist CGMC में जीवित पंजीयन, कार्यानुभव हो यदि प्रमाण पत्र।
3.ई.एन.टी. विशेषज्ञ पद के लिए –
एम.एस./डी.एन.बी./ In ENT CGMC में जीवित पंजीयन, कार्यानुभव हो यदि प्रमाण पत्र।
4.शिशु रोग विशेषज्ञ पद के लिए –
एम.डी./बी.एन.बी./In MBBS Course and a Post Graduation (MD) Course in Paediatric CGMC में जीवित पंजीयन कार्यानुभव हो यदि प्रमाण पत्र।
5.अस्थी रोग विशेषज्ञ पद के लिए –
एम.डी./डी.एन.बी./In MBBS Course and a Post Graduation (MD) Course in Orthopedic CGMC में जीवित पंजीयन कार्यानुभव हो यदि प्रमाण पत्र।
6.निश्वेतना विशेषज्ञ पद के लिए –
एम.डी/डी.एन.बी./ In MBBS Course and a Post Graduation (MD) Course in Anesthesia CGMC में जीवित पंजीयन, कार्यानुभव हो यदि प्रमाण पत्र।
7.नेत्र रोग विशेषज्ञ पद के लिए –
Master of Surgery (m.s.)CGMC में जीवित पंजीयन, कार्यानुभव हो यदि प्रमाण पत्र।
8.चिकित्सा अधिकारी पद के लिए –
Essential Qualification-MBBS Degree/Diploma in Respective Specialty with Registration in Concerned Medical Council
आयु सीमा तथा छूट
अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
चयन प्रक्रिया
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन आवेदक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ऑनलाईन साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय एवं वर्चुवल लिंक आवेदक को उपलब्ध कराया जायेगा, अभ्यर्थी आवेदन भरते समय व्हाट्सप मोबाईल नम्बर देवें।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
टेलीग्राम लिंक : डाउनलोड
व्हाट्सएप लिंक : ज्वाइन