कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया बैकुंठपुर (छ.ग.) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन।
राज्य परियोजना कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया बैकुंठपुर (छ.ग.) के अंतर्गत विभिन्न पीएमश्री स्कूलों में योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक के पद पर अस्थाई भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। यह पद मार्च 2025 तक के लिए है।
अतः जो भी उम्मीदवार उक्त पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह विभागीय वेबसाइट https://Korea.gov.in में उल्लेखित विभागीय विज्ञापन का भलीभाती अवलोकन कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
पद से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दिया जा रहा है अतः जो भी उम्मीदवार पद से संबंधित योग्यता रखते हैं वह निर्धारित प्रारूप एवं तिथि तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
रिक्त पदों का विवरण:-
स्कूलों के नाम जहा भर्ती लिया जाना है –
1. पीएमश्री प्रा. शा. बा. चित्ताझोरपोड़ी
2. पीएमश्री प्रा. शा. चरचा कॉलरी
3. पीएमश्री प्रा. शा. क. बुढ़ार
4. पीएमश्री प्रा. शा. लटमा
विकासखंड – बैकुंठपुर
रिक्त पदों की संख्या – उक्त 4 स्कूलों के लिए एक – एक पद अनारक्षित हेतु स्वीकृत इस तरह कुल 4 पदों के लिए भर्ती लिया जाना है।
योग्यता – 1. शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री (बी. पी. एड.)/योग शिक्षा संबंधी क्षेत्र में स्नातक डिग्री।
2. शारीरिक शिक्षा/ योग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा।
3. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे।
4. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र आवश्यक है।
वेतन – 10,000/- (प्रतिमाह)
आयुसीमा – 21 वर्ष से 35 वर्ष।
आवेदन कैसे करे – विभागीय विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन प्रारूप को पूर्णतः भरकर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से।
स्थान – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर जिला कोरिया पिनकोड 497335
आवेदन की अंतिम तिथि – दिनांक 16.12.2024 (शाम 5.00 बजे तक)
विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।
आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज –
पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित स्थान पर स्वप्रमाणित चस्पा करे। (शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं स्नातक/स्नातकोत्तर/बीपीएड/ अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य) को स्व प्रमाणित कर संलग्न करे।
नोट – प्रत्येक पीएमश्री स्कूल के लिए अलग – अलग आवेदन करना होगा।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
व्हाट्सएप लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक : – Link