WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर (छ.ग.) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन।

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर (छ.ग.) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन।

मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (छ.ग.) नवा रायपुर के अंतर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।

अतः जो भी उम्मीदवार उक्त पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह विभागीय विभागीय विज्ञापन का भलीभाती अवलोकन कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

पद से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दिया जा रहा है अतः जो भी उम्मीदवार पद से संबंधित योग्यता रखते हैं वह निर्धारित प्रारूप एवं तिथि तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

रिक्त पदों का विवरण:-

1. पद का नाम – साइकोलॉजिस्ट – क्लिनिकल

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनारक्षित)

योग्यता – एम. फिल साइकोलॉजी/एमएससी साइकोलॉजी/एमए साइकोलॉजी

वेतन – 31,500/- (प्रतिमाह)

2. पद का नाम – आयुष मेडिकल ऑफिसर

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनुसूचित जनजाति)

योग्यता – बीएचएमएस/बीएएमएस/बीयूएमएस/बीडीएस डिग्री

वेतन – 25,000/- (प्रतिमाह)

3. पद का नाम – डेंटल सर्जन

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनुसूचित जनजाति)

योग्यता – एमडीएस/बीडीएस

वेतन – 27,500/- (प्रतिमाह)

4. पद का नाम –प्रोग्राम एसोसिएट पीएमडीटी और टीबी/एचआईवी

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनारक्षित)

योग्यता – ग्रेजुएट, कंप्यूटर कोर्स, टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस

वेतन – 22,300/- (प्रतिमाह)

5. पद का नाम –ब्लॉक मैनेजर (अकाउंट)

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनुसूचित जनजाति)

योग्यता – बीकॉम+1साल का कंप्यूटर डिप्लोमा, टैली का ज्ञान जरूरी है

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला महासमुन्द भर्ती 2024 : तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नई भर्ती

वेतन – 18,000/- (प्रतिमाह)

6. पद का नाम – स्टाफ नर्स

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनुसूचित जनजाति), 1 (ओबीसी)

योग्यता – बीएससी नर्सिंग/जीएनएम कोर्स

वेतन – 16,500/- (प्रतिमाह)

7. पद का नाम -फार्मासिस्ट

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनुसूचित जनजाति)

योग्यता – फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा

वेतन – 16,500/- (प्रतिमाह)

8. पद का नाम – स्टाफ नर्स (एनआरसी)

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनुसूचित जनजाति)

योग्यता – बीएससी नर्सिंग/जीएनएम कोर्स

वेतन – 16,000/- (प्रतिमाह)

9. पद का नाम – सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (एफएलए)

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनारक्षित)

योग्यता – बीकॉम+1साल का कंप्यूटर डिप्लोमा, टैली का ज्ञान जरूरी है

वेतन – 15,000/- (प्रतिमाह)

10. पद का नाम – लेबोरेटरी टेक्नीशियन (डीपीएचएल)

रिक्त पदों की संख्या – 3 (अनुसूचित जनजाति), 1 (ओबीसी)

योग्यता – 12वी में जीवविज्ञान के साथ बीएमएलटी/डीएमएलटी/सीएमएलटी

वेतन – 14,000/- (प्रतिमाह)

11. पद का नाम – जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (PADA)

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनुसूचित जनजाति)

योग्यता – 12वी उत्तीर्ण एवं 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा

वेतन – 12,000/- (प्रतिमाह)

12. पद का नाम – लैब असिस्टेंट

रिक्त पदों की संख्या – 2 (अनुसूचित जनजाति)

योग्यता – 12वी उत्तीर्ण एवं 2 साल का अनुभव

वेतन – 12,000/- (प्रतिमाह)

बैकलॉग पदो का विवरण:-

1. पद का नाम – सीनियर नर्सिंग ऑफिसर

रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनारक्षित)

योग्यता – एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग के साथ डिप्लोमा इन साइकेट्रिक नर्सिंग

वेतन – 31,500/- (प्रतिमाह)

2. पद का नाम – फिजियोथैरेपिस्ट

रिक्त पदों की संख्या – 2 (अनुसूचित जनजाति)

  NHM भर्ती 2024 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत 226 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

योग्यता – फिजियोथैरेपिस्ट में बैचलर डिग्री (बीपीटी)

वेतन – 18,000/- (प्रतिमाह)

3. पद का नाम – ऑप्थलमिक असिस्टेंट

रिक्त पदों की संख्या – 3 (अनुसूचित जनजाति)

योग्यता – विज्ञान विषय में कक्षा 12वी उत्तीर्ण एवं नेत्र (ऑप्थलमिक असिस्टेंट) में 2 वर्ष का प्रशिक्षण

वेतन – 15,000/- (प्रतिमाह)

आवेदन शुल्क – district health society non NRHM other fund के खाता क्रमांक 32210419470 IFSC CODE SBIN0002878 में ऑनलाइन गूगल पे/फोन पे/पेटीएम के माध्यम से अभ्यर्थी अपना पावती आवेदन पत्र के साथ में संलग्न करे। डीडी स्वीकार नहीं किया जायेगा।

25,000/- से कम वेतन वालो के लिए –

1. दिव्यांगजन/अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति – 100/-

2. अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला – 200/-

3. अनारक्षित – 300/-

25,000/- से अधिक वेतन वालो के लिए –

1. दिव्यांगजन/अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति – 200/-

2. अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला – 300/-

3. अनारक्षित – 400/-

आवेदन कैसे करे – विभागीय विज्ञापन में दिए गए निर्धारित आवेदन प्रारूप को पूर्णतः भरकर एवं लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिखकर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से।

स्थान – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर, जिला नारायणपुर (छ. ग.)

आवेदन की अंतिम तिथि – दिनांक 05.12.2024 से 25.12.2024 (शाम 5.00 बजे तक)

विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन एवम विभागीय वेबसाइट https://narayanpur.gov.in का अवलोकन करे।

विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link

व्हाट्सएप लिंक :- Link

टेलीग्राम लिंक : – Link

 

 

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About monty

Check Also

कार्यालय प्राचार्य नोडल शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर, जिला नारायणपुर(छ.ग.) में मेहमान प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2024

Follow Us कार्यालय प्राचार्य नोडल शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर, जिला नारायणपुर(छ.ग.) में मेहमान …

Leave a Comment