कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जिला कोरबा (छ.ग.) के अंतर्गत स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन।
कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जिला कोरबा (छ.ग.) के अंतर्गत आयुष पॉलीक्लिनिक में स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) के पद पर संविदा भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
अतः जो भी उम्मीदवार उक्त पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह विभागीय विभागीय विज्ञापन का भलीभाती अवलोकन कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
पद से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दिया जा रहा है अतः जो भी उम्मीदवार पद से संबंधित योग्यता रखते हैं वह निर्धारित प्रारूप एवं तिथि तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
रिक्त पदों का विवरण:-
1. पद का नाम – स्टाफ नर्स
रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनुसूचित जनजाति), 1 (अनारक्षित)
योग्यता – i. बीएससी नर्सिंग या पीबीबीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं वरिष्ठ प्रसूति विज्ञान (सीनियर मिडवाइफरी) प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए।
ii. नर्सिंग काउंसिल से परिचारिका के रूप में जीवित पंजीयन।
वेतन – 16,500/- (प्रतिमाह)
2. पद का नाम – फार्मासिस्ट (होम्योपैथी)
रिक्त पदों की संख्या – 1 (अनारक्षित)
योग्यता – i. 12 वी कक्षा उत्तीर्ण या स्नातक में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण।
ii. शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होम्योपैथी कंपाउंडर प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण।
iii. छत्तीसगढ़ सह चिकित्सा परिषद अधिनियम 2021 अधिनियम पंजीकृत।
वेतन – 14,000/- (प्रतिमाह)
आयुसीमा – 18 से 35 वर्ष (शासन के नियमानुसार वर्गवार आयुसीमा में छूट)
आवेदन कैसे करे – निर्धारित आवेदन प्रारूप को पूर्णतः भरकर एवं लिफाफे के ऊपर आवेदुत पद का नाम लिखकर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से।
स्थान – कार्यालय जिला आयुष अधिकारी , कोरबा मकान न. HIG – C1C2- 45 निहारिका नगर निगम जोन कार्यालय पानी टंकी के पास निहारिका कोरबा जिला कोरबा, पिनकोड 495677
आवेदन की अंतिम तिथि – दिनांक 19.12.2024 (शाम 5.00 बजे तक)
विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन एवम विभागीय वेबसाइट https://korba.gov.in का अवलोकन करे।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
व्हाट्सएप लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक : – Link