कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा छत्तीसगढ़ में एक्स-रे ऑपरेटर भर्ती हेतु विज्ञापन
कार्यालय कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक /240165030213/ दिनांक 23.08.2024 के परिपालन में कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के स्थापना अंतर्गत शल्यज्ञ क्रिया कक्ष एवं डायग्नोस्टिक सुविधा कक्षा के अंतर्गत एक्स-रे ऑपरेटर की एक मुस्त वेतन राशि रुपए 18000/- प्रति माह पर 1 वर्ष हेतु संविदा की भर्ती हेतु पात्रता रखने वाली आवेदकों से मूल प्रमाण पत्र सहित अधोहस्ताक्षर्री कार्यालय में आवेदन पत्र दिनांक 31/12/2024 तक आमंत्रित किए जाते हैं पदों का विवरण निम्नानुसार है ।
पद का नाम – एक्स-रे ऑपरेटर एक पद हेतु
वेतनमान – 18000
शैक्षणिक योग्यता –
1. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण (विज्ञान विषय के साथ)
2. बीएससी (मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी), बीएससी (रेडियोग्राफी) या समकक्ष डिग्री ।
आवेदन की अंतिम तिथि – 31.12.2024
शर्तें एवं चयन प्रक्रिया –
1. उक्त पदों पर एक वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति दी जावेगी एवं मानदेय 18000/- रुपए मात्र एक मुश्त दे होगी ।
2. दंतेवाड़ा जिले की मूल निवासी को ही प्राथमिकता दी जाएगी। एवं जिले में योग्य उम्मीदवार नहीं होने की स्थिति में अन्य जिले के उम्मीदवार के आवेदन पर विचार किया जाएगा।
3. जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन अनिवार्य होगा।
4. आवेदन पत्र के साथ ₹5 का टिकट सहित दो लिफाफा होना चाहिए ।
5. दिनांक 1.1.2025 की स्थिति में न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए शासन द्वारा समय-समय पर आयु सीमा में दी गई छूट का प्रावधानों होगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के वेबसाइट में अवलोकन किया जा सकता है।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक
Order Now (Free Delivery till 25.12.2024)