कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा भर्ती अपडेट 2025 : लिखित परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी
कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती किये जाने हेतु विज्ञापन जारी कर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात सहायक ग्रेड-3 एवं कोर्ट मैनेजर अमला लिपिक क्लर्क (संविदा) हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की पृथक-पृथक सूची जारी कर दिनांक 01-03-2025 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया किया गया था। अंतिम तिथि तक प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम पात्रता सूची जारी किया जा चुका है। लिखित परीक्षा दिनांक 23-03-2025 को आयोजित किया गया है, सभी पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर कार्यालय के वेबसाईट https://janjgir.dcourts.gov.in पर परीक्षा केन्द्र के अनुसार अपलोड किया गया है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थियों द्वारा किया जा सकता है।
सहायक ग्रेड-3 हेतु –
परीक्षा तिथि व समय-23-03-2025, समयः प्रातः 10:00 से 11:30 प्रथम पाली
कोर्ट मैनेजर अमला लिपिक कुर्क (संविदा) हेतु –
परीक्षा तिथि- 23-03-2025, समयः दोपहर 01:30 से 03:0 द्वितीय पाली
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
Admit Card is here : Download

