अभिलाषा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पामगढ़ जांजगीर चांपा भर्ती 2024
अभिलाषा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ में संचालित है। उक्त उत्पादक कंपनी में कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ से संबंधित कार्यों, कुशल वित्तीय प्रबंधन, मार्केटिंग सहयोग, लेखा साधारण, नियोजन इत्यादि कार्य को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु छत्तीसगढ के मूल निवासी उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
नौकरी का प्रकार
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
आवेदन का अंतिम तिथि
24 जुलाई 2024 शाम 5:00 तक
आवेदन का माध्यम
आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
रिक्त पदों कि जानकारी
1.कृषक उत्पादक संगठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी (FP/OCI)
पद की संख्या 01 (Unreserved)
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिक, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बीबीए या समकक्ष।
अनुभव
ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री उत्पादक, वनोपज, स्थानीय उत्पादक के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग एवम् मार्केटिंग में 03 वर्ष का अनुभव।
अन्य आवश्यक योग्यता
1.हिंदी और अंग्रेजी भाषा में किया करने में सक्षम। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान।
2.कंप्यूटर और एमएस ऑफिस में कार्य करने में दक्ष हो।
3.रिपोर्ट लेखा और data प्रबंधन में दक्षता।
आयु सीमा तथा छूट
अभ्यर्थी को आयु सीमा 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो।
आवेदन कैसे करें
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन पत्र अभिलाषा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा पता- राजेश कुमार खांडेकर, वार्ड नंबर 03, पुरानी बस्ती पामगढ़, जिला जांजगीर चांपा छत्तीशगढ़ पिन कोड 495554 के नाम पर डाक स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक से दिनांक 24 जुलाई 2024 शाम 5:00 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का भली-भांति से अवलोकन करें।
विभागीय पीडीएफ लिंक :download
टेलीग्राम लिंक : join