आर्यभट्ट कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कोपरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ भर्ती 2024
Aaryabhatta Art and Science Collage Kopra District Gariaband (CG) Recruitment 2024
Table of Contents
विज्ञापन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दिनांक 16 May को जारी किया गया है
कुल पदों की सख्या −
प्रिंसिपल − 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर ( इंग्लिश हिंदी पॉलीटिकल साइंस बायोलॉजी ज्योग्राफी केमिस्ट्री फिजिक्स बॉटनी जूलॉजी) – 01 पद
क्लर्क − 01 पद,
लाइब्रेरियन के 02 पद, प्यून के 02 पद , चौकीदार 02 पद है।
शैक्षणिक योग्यता
1. प्रिंसिपल- 55 % के साथ मास्टर डिग्री, किसी मान्यता प्राप्त कालेज से प्रोफेसर के पद पर 15 वर्षों का अध्यापन अनुभव। 5 साल की कार्य अवधि पर नियुक्त की जाएगी।
2. असिस्टेंट प्रोफेसर – 55% के साथ मास्टर डिग्री, नेट /स्लेट/सेट/पीएचडी उत्तीर्ण होना चाहिए।
3. क्लर्क – 12वीं कक्षा उत्तीर्ण । अगर पुराने पद्धति से हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण है तब की स्थिति में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ में 1 वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा।
इसके साथ ही कंप्यूटर में 5000 केपीएच की गति होना चाहिए, गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी
4. लाइब्रेरियन – 55% के साथ मास्टर डिग्री, नेट/स्लेट/सेट/पीएचडी उत्तीर्ण होना चाहिए।
5. प्यून – के लिए 8वीं पास
6. चौकीदार के लिए 5वीं पास होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें
पूर्णतः भरी हुई आवेदन पत्र जिसकी तीन कॉपी बना ली गई हो निम्नलिखित दस्तावेज के साथ जमा करना पड़ेगा
1- सभी जरूरी दस्तावेज ( अंकसूची , जाती प्रमाण पत्र, निवास , रोजगार पंजीयन आदि ) संलग्न हो
2- खुद का पता लिखा हुआ लिफाफा जिसमें 5 ₹ की टीकट लगी हुई हो
3- अभ्यर्थी का टेलीफोन नंबर और एड्रेस स्पष्ट अंकित को
आवेदन संबंधित कॉलेज में सीधे भी जमा किया जा सकता है इस आवेदन की जारी होने की 15 दिन के भीतर तक।
अंतिम तिथि
चुकि विज्ञापन 16/05/2024 को जारी किया गया है अतः यहां आप आवेदन 30/05/2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैें
विभागीय आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं − डाउनलोड
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी यह आवेदन आप यहां इस लिंक से देख सकते हैं − लिंक
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आप इस लिंक को क्लिक करें − सब्स्क्राइब करें
कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट करें