हमारे आसपास जैसे यह दुनिया है, पेड़ हैं, पहाड़ हैं, वन हैं, मनुष्य हैं, वैसे ही भाषाएं भी हैं। मनुष्य ने तरह–तरह के अभिव्यक्ति के माध्यम बनाये हैं और कोई भी भाषा ज्ञान के साधनों के साथ साथ अपने बाजार की मांग और विशालता के बल पर अपने आपकाे स्थापित करती रही है। हिन्दी भारत के विशालतम भू भाग की भाषा है तथा इसका बाजार भी विशालतर है। यह हिन्दीतर भाषी क्षेत्रों में और हिन्दीतर भाषी लोगों के बीच भी व्यापक है। हिन्दी को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा हिन्दी शिक्षण योजना लागू किया गया है जिसके तहत भारत सरकार के कार्यालयों में हिन्दी में कामकाज करने लिये बढ़ावा दिया जाता है। उसकी इस विशेषता को किसी भी राजनीति के द्वारा बाधित नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसका संबंध मात्र भावना से नहीं रोजी रोटी देने वाले बाजार से भी है। यह बाजार अब ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल चुका है और फैल रहा है। कम्प्यूटर बढ़ी तेजी के साथ बाजार में अपना सिक्का कायम कर चुका है। इस बाजार में अंग्रेजी का साम्राज्य नहीं यहां हिन्दी जरूरी है। हिन्दी माध्यम से कम्प्यूटर के उपयोग का तात्पर्य है हिन्दी साॅफ्टवेयर की उपलब्धता और व्यापारिक क्षेत्र के विभिन्न कार्य उसी से संपन्न होते रहे हैं आज के युग में कम्प्यूटर की इतनी आवश्यकता बढ़ गई है नए नए युग में अत्याधुनिक काल में कम्प्यूटर से इतनी सुविधा हुई है कि कहीं पर भी आप अपने काम से एक्यूरेसी एवं आकर्षक सेवाएं दे सकते है।
माननीय अध्यक्ष महोदय, मुझे खुशी है कि यहां बैठे हुए बहुत से सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रकट किये हैं और अनुसूचित जातियों और जनजातियों के हमारे मित्र भाई बहन जो सामाजिक असमर्थताओं के शिकार हैं उन्हें हटाने के लिये हमें अभी बहुत कुछ करन है, इसके बहुत से कारण हैं लेकिन प्रमुख हैं हमारा परम्परागत् रवैया जो सदियों से हमारे खून में रचा बसा है जिन्हें बदलने के लिये हमें प्रयत्न करना चाहिए। ऐसा बहुत कुछ है जिसके लिये सराकर कर सकती है और वह तो करती रही है लेकिन हमें सोचना चाहिए कि यह परिवर्तन सरकारी आदेश से नहीं होगा। हमें एक बड़े सामाजिक उफान की अति आवश्यकता है। जब अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपित पद की शपथ ली तो समारोह में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया और उन्होंने नई पीढ़ी को संदेश दिया कि अपने सपने तथा इरादे ऊंचे रखों। स्वप्नदर्शी युवा पीढ़ी ही अपने कर्मठता से आने वाले कल को सुनहरा बना सकती है और देश के भविष्य में अपना अहम योगदान दे सकती है।
Osm this chanal
thanku sagar dewangan