कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा़(छ.ग.)
(आदिवासी विकास शाखा)
अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर वन अधिकार प्रकोष्ठ मेंं क्रमशः जिला परियोजना सम्नवयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना है ।
आवेदन की अंतिम तिथिः–
24 जुलाई 2024
आवेदन का माध्यमः–
ऑफलाईन माध्यम से स्वयं जाकर ।
भर्ती का प्रकारः–
यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होंगे ।
रिक्त पदों की जानकारीः–
1. पद का नाम– जिला परयोजना समन्वयक
पद संख्या-01
निर्धारित अवधि– 09 माह
2. पद का नामः– क्षेत्रीय कार्यकर्ता(फील्ड वर्कर)
पद संख्या-01
निर्धारित अवधि– 09 माह
3.पद का नाम– क्षेत्रीय कार्यकर्ता(फील्ड वर्कर)
पद संख्या-01
निर्धारित अवधि-09 माह
वेतनमानः– मानदेय(यात्रा व्यय सहित)
1. जिला परियोजना समन्वयक– 18000/-
2. क्षेत्रीय कार्यकर्ता(फील्ड वर्कर)-15000/-
3. क्षेत्रीय कार्यकर्ता(फील्ड वर्कर)-15000/-
आवेदन कैसे करेः–
आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास दंतेवाडा़ में दिनांक 24.07.2024 तक जमा कर सकते है ।
विभागीय पीडीएफ लिंकः– Link
टेलीग्राम लिंकः– join