सुन्दर लाल शर्मा (ओपन) विश्विद्यालय से बीएड कैसे करें ? Pt Sundar Lal Sharma (Open) University Bilaspur Bed , Deled Programm

सुन्दर लाल शर्मा (ओपन) विश्विद्यालय से बीएड कैसे करें ?

साथियों मैंने खुद पंडित सुंदर लाल शर्मा विवि से बीएड उत्तीर्ण किया हुआ है . यहाँ पर मैं इस विवि से बीएड/डीएलएड कैसे करें पूरी जानकारी बताने वाला हूँ . कही पर कोई प्रश्न हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं . 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Official Website: https://pssou.ac.in

  अभी हल ही मे माननीय हाई कोर्ट ने एक निर्णय दिया हुआ है की बिना बीएड के कोई शिक्षक अब व्याख्याता के पद पर पदोन्नत नही हो पायेगा .. इस निर्णय के बाद शासकीय शिक्षको को भी बीएड अब करना होगा इस कारन से भी अब बीएड में बहुत सारे शिक्षक भी अब फॉर्म डालेंगे तो अगर आप शिक्षक हैं अथवा नही हैं , अगर शिक्षक नही हैं तो एक दिन बनेगे और आपको मिडिल स्कुल से हाई स्कुल प्रमोशन के लिए बीएड की डिग्री की जरूरत पड़ेगी ही . इसलिए इस पोस्ट को सावधानी से पढ़िये और अपनी रणनित को व्यस्थित कीजिए,

बी.एड. एवं डी.एल.एड. परीक्षा हेतु सामान्य जानकारियाँ:-

परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क – प्री-बी.एड. परीक्षा हेतु आवेदन एवं कॉऊसलिंग रू. 1000 के शुल्क के साथ ऑनलाइन भरे जायेंगे। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु यह निःशुल्क है। ऑनीाइन फार्म विश्वविद्यलय के वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा एवं कॉऊसलिंग हेतु केवल ऑनलाइन फार्म ही स्वीकार किये जायेंगे।

बी.एड. के लिए पात्रता –

1. स्नातक/स्नातकोत्तर में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 5 प्रतिशत कि छुट होगी |

2. इसके साथ ही यदि सेवारत अध्यापक हैं  (बी.एड. के लिए दो प्रकार के अभ्यर्थि फार्म भर सकते है- पहला यदि वो सेवारत अध्यापक हैं या फिर दूसरा वो जो  डीएलएड  रेगुलर किया हुआ हो। पहले बीएड करने के लिए यहाँ पर डीएलएड कि आवश्यकता नहीं थी लेकिन अब  डीएलड की भी डिग्री चाहिए बीएड के लिए) तो उसे प्ररंभिक शिक्षा में कोई पाठ्यक्रम यथा डी.एल.एड./डी.एड./बी.टी.आई./बी.टी.सी./डी.पी.ई. पूर्ण किया हुआ हो ( चाहे रेगुलर या फिर डिस्तटेंस मोड जो भी हो) तथा  छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यालय में कार्यरत हो                              अथवा

यदि अभ्यर्थि सेवारत अध्यापक नहीं है तो वह राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित रीति (फेस-टू-फेस) रेगुलर  अध्यापक शिक्षा का  कोई पाठ्यक्रम पूर्ण किया हो।

3. यह भी कि इस कार्यक्रम के आवेदन के समय अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन के मान्यता प्राप्त किसी भी प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/माध्यममिक/उच्चतर माध्यमिक स्कूल में अनिवार्य रूप से कार्यरत होना चाहिए। 

4. अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा-वर्ग/विकलांग तथा अन्य ऐसे वर्ग एवं संवर्ग के लिए अंकों में छूट तथा सीट आरक्षण छ.ग. सरकार उच्च शिक्षा विभाग के नियमानुसार लागू होगा।

डी.एल.एड./बीएड  पाठ्यक्रम हेतु आवेदन –

डी.एल.एड./बीएड  पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु हेतु आवेदन एवं कॉऊसलिंग रू. 1000 के शुल्क के साथ ऑनलाइन भरे जायेंगे। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु यह निःशुल्क है। ऑनलाइन फार्म विश्वविद्यलय के वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा एवं कॉऊसलिंग हेतु केवल ऑनलाइन फार्म ही स्वीकार किये जायेंगे।

डी.एल.एड. पाठ्यक्रम हेतु  पात्रता –

1. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षाा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग की स्थति में कम से कम 45 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही पात्र होंगे एवं सभी महिला अभ्यर्थि को 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

2. साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 2 वर्ष का अध्यापन अनुभव प्राप्त हो। 

3. यह भी कि इस कार्यक्रम के आवेदन के समय अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त प्राथकि/पूर्व माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय में पूर्णकालिक (रेगुलर हो या प्राइवेट हो) शिक्षक के रूप में कार्यरत् होना अनिवार्य है।

4. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग तथा अन्य ऐसे वर्ग के लिए अंकों में छूट तथा सीट आरक्षण छ.ग. राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग के नियमानुसार लागू होगा। 

मूलबात यह है कि डी.एल.एड.के लिए 12वीं में 50 प्रतिशत होना चाहिए आरक्षित वर्ग से हैं तो 45 प्रतिशत होना चाहिए तथा दो वर्ष का अनुभव पूर्ण होना चाहिए तथा वर्तमान में आप अध्यापनरत होना चाहिए।

प्री-बीएड व प्री-बीएलएड कार्यक्रम के लिए लिए ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना पड़ेगा लेकिन आप जिस तिथि में प्रवेश लेंगे उस तिथि में आपके सारे दस्तावेज पूर्ण होना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रवेश बी.एड./Deled के लिए –

बी.एड. कार्यक्रम की 500 सीटों तथा डी.एल.एड. की 2400 सीटों पर प्रवेश के लिए पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करके प्राविण्य सूची निर्माण करता है । प्रवेश नियमों के आधार पर इस कार्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय, नियमानुसार रैंकिंग सूची घोषित करेके और केवल इसी सूची के आधार पर चयन होता  है ।
कटऑफ कितना जा सकता है?

Cut-Off Rank for Bed- देखिये बीएड में पुरे छत्तीसगढ़ में केवल 500 सीट होता है इस कारण से इस में प्रवेश पाने के लिए आपको बहुत अच्छे मार्क्स लाने पड़ते हैं बात करें पिछले साल के कट=ऑफ़ की तो आप निचे देख सकते हैं .. साथ मैंने आपके लिए काउंसलिंग की अलोट मेंट लिस्ट भी दे दी है आप वहां और अच्छे से देख सकते हैं .

S.N. CATEGORY CUT-OFF RANK Female PH
1 UR Rank-192 . Marks. 77/100 192 Rank- 1175, Marks- 68
2 OBC Rank-320 . Marsk 75/100 320 Rank- 1469, Marks – 67.7
3 SC Rank-656 . Marks 72/100 656 Rank- 2552, Marks- 62
4 ST Rank-1105 . Marks 68/100 1105 Rank- 4033, Marks- 56
5 PWD/ESM Rank 1175- 7408     

 

Pt. Sundar Lal Sharma (Open) University Bilaspur, Pre Bed Exam previous year question paper download

Cut-Off Rank For Deled –  बीएड की अपेक्षा deled की सीट की संख्या पुरे छत्तीसगढ़ में 2400 है इस कारण से इसमें थोडा सा प्रतियोगिता आपको कम देखने को मिलती है कट-ऑफ की जानकारी निचे आपको दी गई है 

S.N. CATEGORY CUT-OFF RANK Female ph
1 UR Rank – 794 Rank – 1214 Rank-5968
2 OBC Rank- 1312 Rank- 1616 Rank- 10405
3 SC Rank- 3165 Rank- 3646 Rank- 15372
4 ST Rank- 7332 Rank= 7332 Rank-30340

 

Pt. Sundar Lal Sharma (Open) University Bilaspur, Pre Deled Exam previous year question paper download

ऊपर दोनों कट-ऑफ़ प्रथम काउंसलिंग से बनाई गई है प्रथम काउन्सलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की जगह प्रतीक्षा सूचि से द्वितीय और तृतीय काउंसलिंग से चयन किया जाता है थो कट-ऑफ़ थोडा और निचे चला जाता है खासकर के deled में परन्तु जैसे आप देख रहे हैं बीएड में अगर आपको सीट लेनी है तो 75 के आस पास स्कोर करने होंते अगर आप sc/obc/ur से आते हैं ST के लिए 65 के आस पास कह सकते हैं 

बी.एड़ एवं डी.एल.एड. कार्यक्रम संचालन हेतु प्रस्तावित अध्ययन केन्द्र – कुल सीट 500 

क्र. हेतु प्रस्तावित अध्ययन केन्द्र कोड
1. विश्वविद्यालय मुख्यालय, बिलासपुर 01
2. पं. हरिशंकर शिक्षा महाविद्यालय, सलखोत्र नैला-जांजगीर 02
3. आदर्श महाविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के पास भाटागाँ रोड़, दतरेंगा, रायपुर 03
4. शा. शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर 04
5. मनसा शिक्षा महाविद्यालय, कोहका, भिलाईनगर, जिला-दूर्ग 05
6. रॉयल महाविद्यालय, राजनांदगांव 06
7. सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, अम्बिकापुर, जिला सरगुजा 07
8. श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय, जगदलपुर, जिला बस्ततर 08
9. डी.पी.विप्र. शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर 09
10. उन्नत शिक्षण अध्ययन संस्थान, बिलासपर 10

नोट:- साल में एक बार 12-12 दिन के लिए क्लास लगता है जिसे विवि की भाषा में संपर्क कक्षा कही जाती है , वो क्लास आपको अटेंड करना पड़ता है। क्लास जो है गर्मी के मौसम में सुबह 9ः00 से शाम 5ः00 बजे तक लगता है।

डी.एल.एड. कार्यक्रम संचालन हेतु प्रस्तावित अध्ययन केन्द्र – कुल सीट 2400

क्र. हेतु प्रस्तावित अध्ययन केन्द्र कोड
1. विश्वविद्यालय मुख्यालय, बिलासपुर 01
2. शा. बुनियादी संस्थान बिलासपुर 02
3. डी.पी.विप्र. शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर 03
4. कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा 04
5. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पेण्ड्रा 05
6. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा 06
7. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जांजगीर 07
8. पं. हरिशंकर शिक्षाा महाविद्यालय, नैला जांजगीर 08
9. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कवर्धा 09
10. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर 10
11. विकास शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर 11
12. महात्मा गांधी महाविद्यालय, रायपुर 12
13. मानसा शिक्षा महाविद्यालय, भिलाई 13
14. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई 14
15. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगरी 15
16. रॉयल कालेज, राजनांदगांव 16
17. शा. बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान डोंगरगांव 17
18. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ 18
19. सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, अम्बिकापुर 19
20. संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय, अम्बिकापुर 20
21. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अंबिकापुर 21
22. होलीक्रास बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान, पत्थलगांव 22
23. श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय जगदलपुर 23
24. समाधान महाविद्याय, बेमतरा 24
25. उन्नत शिक्षण अध्ययन संस्थान, बिलासपुर 25
26. शा. बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर यूनिट-2 26
27. जगरानी देवी कालेज ऑफ एजुकेशन बाराद्वार जांजगीर 27

कार्यक्रम शुल्क – 

बी.एड. के लिए – इसमें समस्त शुल्क सम्मिलित होते हैं इसके अलावा और कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। 
प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क – 27,800/- रूपए 
द्वितीय वर्षा पाठ्यक्रम शुल्क – 27,800/- रूपए 
बी.एड. के लिए – इसमें समस्त शुल्क सम्मिलित होते हैं इसके अलावा और कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। 
प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क – 10,300/- रूपए 
द्वितीय वर्षा पाठ्यक्रम शुल्क – 10,300/- रूपए 

परीक्षा का माध्यम –

प्री-बी.एड. प्रवेश परीक्षा के प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होंगे। किन्तु पाठ्यक्रम में प्रवेश उापरांत अध्ययन सामग्री हिन्दी में उपलब्ध हों्रगी। छात्र हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम में सत्रीय व सत्रात परीक्षा दे सकते हैं।  कार्यक्रम अवधि – बी.एड. व डी.एल.एड. कि कार्यक्रम अवधि न्यूनतम 2 वर्ष तथा अधिकतम अधिकतम अवधि चार वर्ष के अंदर पूर्ण करनी ही होगी। अगर आप चार वर्ष में उत्तीर्ण नही कर पाते हैं तो आपको पुनः शुरू करना होगा |
 

प्री-बी.एड. एवं प्री-डी.एल.एड. परीक्षा केंद्र हेतु निर्धारित शहर:- 

परीक्षा छग के सभी प्रमुख शहरों में आयोजित की जाती है :
परीक्षा शहर
बिलासपुर, जशपुर, रायपुर, जगदलपुर, कोरबा, अम्बिकापु,र महासमुंद, दंतेवाड़ा, जांजगीर, बैकुण्ठपुर, दुर्ग-भिलाई, कांकेर, रायगढ़, सूरजपुर, धमरतरी,
कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद आदि शहरो/जिलों में आयोजित की जाती है 
 

प्रश्न-पत्र कि रूप रेखा – 

  • परीक्षा प्रश्न पत्र दो भाग “अ” और “ब” होंगे। प्रश्नों कि संख्या 100 होगी ओर प्रत्येक में एक अंक होंगे। परीक्षा का कुल समय दो घण्टे 15 मिनट होगा। 
  •  प्रवेश परीक्षा का स्तर प्री. बीएड परीक्षा में पूछे जाने वाले  प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे तथा प्री. बीएलएड के प्रश्न 10$12वंीं के स्तर के होंगे। 
  • परीक्षा पद्धति – परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा जिसके दो भाग होंगे। संबंधित पाठ्यक्रमों पर आधारित केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुछे जायेंगें।
  • भाग “ब” में विषयगत सक्षमता के तीन विषयों (विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान) में केवल एक ही विषय के 20 प्रश्न हल करना है, एक से अधिक विषय हल करने पर छात्र को अयोग्य घोषित किया जायेगा। ऋणात्मक अंक नहीं दिये जायेगें। 
प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम हेतु 
  • प्रश्न स्नातक स्तर के पूछे जायेंगे 
  • विषयगत सक्षमता के लिए कोई सिलेबस नही उपलब्ध होता इसके विषय से संबंधित सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं
  • शिक्षण अधिगम और विद्यालय हेतु भी कोई पाठ्यक्रम प्रस्तावित नही है ये छात्र की अभिरुचि पर आधारित होता है 
प्री.डीएलएड प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम हेतु 
  • प्रश्न 12वीं स्तर के पूछे जायेंगे 
  • विषयगत सक्षमता के लिए कोई सिलेबस नही उपलब्ध होता इसके विषय से संबंधित सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं
  • शिक्षण अधिगम और विद्यालय हेतु भी कोई पाठ्यक्रम प्रस्तावित नही है ये छात्र की अभिरुचि पर आधारित होता है 

विस्तृत पाठ्यक्रम

सामान्य हिन्दी बोध

व्याकरण – मानक भाषाः स्वरूप और लक्षण, संज्ञापद, सर्वनाम, क्रिया विषेषण का व्यावहारिक प्रयोग। समास-रचना एवं प्रकार, संधि नियम एवं प्रकार, अवधारणात्मक व्याकरण, व्यवहार एवं प्रयोग, विनम्रता सूचक, विधि निषेध, काल बोध, स्थान एवं दिशा बोध, कारक – कार्य संबंध, अनुक्रम, व्याकरणिक अशुद्धियां।
शब्द बोध– शब्द – रचना, उपसर्ग, प्रत्यय एवं इनके अर्थ मूलक प्रभावशब्द – प्रकार तत्सम, तद्भव, देशज विदेशी, संकर, नवनिर्मित, शब्दार्थ – पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी, युग्म अशुद्धि संषोधन, – उच्चारणागत, शब्द व शब्दार्थगत।
General EnglishःComprehension
  • Parts of speech, Countable, non-countable nouns, Pronouns-relative, possessive, Adjective (attributive use)As+adj+as, Adverbs (end position), Preposition (in, on, at) for time and place, Simple sentences:-Imperative sentences, Simple sentences, Infinitive, Present participle, past participle, Gender
  • Change of sentence combination – (compound sentences) (and, but)
  • Determiners – some, any, little, a little, few, a few
  • Tense – present progressive, present simple, past simple, use of going to for future time
  • If clause (first condition) if you work hard, you will pass.
  • Question framing – wh-question, yes/no type question
  • Articles – a, an, the
  • Change of voice (simple present and past tense with agent)
  • Simple preposition (in, on, at, showing time and place)
  • Narration simple sentence (present, past and future tense)
  • One word substitution, spellings, opposite words (prefixes-un, dis,in), suffixes
  • Modals : can (showing capability), may (seeking permission), should (giving advice) would (showing possibility)

तार्किक एवं विष्लेषणात्मक चिन्तन
इसमें मानसिक योग्यता में निहित निम्नलिखित कार्य आते है-तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि। इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न आ जाते है- विषमता को पहचानना, अंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अंक और चित्रो द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक, गणितीय संक्रियाएॅ, चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि।

शैक्षिक एवं सामान्य चेतना
इस प्रश्न में निम्नांकित विषय रहेंगे। केवल सामान्य विज्ञान विषय को छोड़कर अन्य सभी विषय भारत एवं छत्तीसगढ़ तक सीमित रहेंगे।

  • भारतीय इतिहास: भारतीय सांस्कृतिक विकास, ऐतिहासिक घटनाएँ, भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1945 तक, 1947 के बाद का घटनाक्रम, सुधार आंदोलन, राष्ट्रीय एकता।
  • नागरिक षास्त्र/राजनीतिक: मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, षिक्षा, भाषा, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय
    विज्ञान व्यक्तित्व, लोकसभा, राज्यसभा, मुख्य संवैधानिक प्रावधान।
  • अर्थषास्त्र: सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, राष्ट्र एवं राज्य नियोजन प्रक्रिया, कृषि ग्रामीण विकास, औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, रोजगार समस्या, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम।
  • भूगोल: प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण चेतना, वनस्पति एवं प्रणाली समूह, मिट्टी और उसके प्रकार, खनिज, भारत के राज्य, उसकी भौगोलिक स्थिति।
  • सामान्य विज्ञान: विज्ञान के मूलभूत सिद्धांत, चेतना एवं जीवन की गुणवत्ता के लिए विज्ञान।
    खेल और शिक्षा, योगशिक्षा: भारत के विभिन्न आयोग, शिक्षा नीति, शैक्षिक तकनीक समीक्षा, औपचारिकेत्तर मूल्य शिक्षा। शिक्षा/पूर्ण साक्षरता अभियान/सतत शिक्षा संबंधी रिपोर्ट्स, विभिन्न नवाचार, प्रोजेक्ट और शिक्षा में प्रयोग, शिक्षा का लोकव्यापीकरण/प्रारंभिक शिक्षा का लोकव्यापीकरण/सबके लिए शिक्षा/जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम/राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रषिक्षण परिषद राष्ट्रीय शिक्षा योजना एवं प्रशासन संस्थान, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रषिक्षण परिषद्/दूर शिक्षा/संचार माध्यम, खेलकूद, योग एवं उपलब्धि शाला, स्वच्छता एवं शाला प्रबंधन।   

 शिक्षण अधिगम एवं विद्यालय
शैक्षणिक अभिरूचि में निम्नलिखित कार्य सम्मिलित होते हैं- बच्चों के प्रति अभिवृत्ति, अनुकूलन की योग्यता, व्यवसाय संबंधी सूचनाएँ, व्यवसाय में रूचि, इनका परीक्षण कथनों की सहायता से किया जाएगा।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment