छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर लिखित परीक्षा के संबंध में
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा सहायक ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन क्रमांक-07/2023, दिनांक-04/10/2023 के अंतर्गत इच्छुक एवं योग उम्मीदवारों से ऑनलाइन मध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था।
उक्त पदों पर भर्ती के संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों का दृष्टिगत रखते हुए सहायक ग्रेड-3 के पदों हेतु लिखित परीक्षा व्यापम, रायपुर द्वारा आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः निम्न पदों पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि तक जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत किए हैं उन सभी अभ्यर्थियों को व्यापम के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पृथक से पंजीयन एवम् परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा तथा व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस प्रकार व्यापम के वेबसाइट पर पंजीयन नही करने, परीक्षा केंद्र हेतु जिला का चयन नहीं करने तथा दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने की स्थिति में अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के लिए वंचित किया जा सकता है। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगें तथा इस संबंध में कोई पत्राचार भी स्वीकार नहीं किया जायेगा।
लिखित परीक्षा हेतु पंजीयन करने के संबंध में समय सारणी निम्नानुसार है:-
पंजीयन तथा परीक्षा केंद्र हेतु जिला चयन की प्रारंभिक तिथि
02.07.2024 (मंगलवार)
पंजीयन तथा परीक्षा केंद्र हेतु जिला चयन की अंतिम तिथि
16.07.2024 (मंगलवार)
व्यापम द्वारा वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि
22.07.2024 (सोमवार)
प्रथम स्तरीय लिखित परीक्षा हेतु तिथि
28.07.2024 (रविवार)
परीक्षा केंद्र हेतु जिला
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जगदलपुर
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा सहायक ग्रेड -3 के पदों पर भर्ती के लिए जारी (विज्ञापन क्रमांक-07/2023) के पाठ्यक्रम के अनुसार ही व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी।
लिखित परीक्षा के पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्तांकों के आधार पर (मेरिट के आधार पर) उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों तथा संलग्न दस्तावेजों की जॉच की जायेगी तथा सही पाए गए आवेदन पत्रों के आधार पर वर्गावार पद के 10 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
नोट:- कौशल परीक्षा के लिए बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची छ. ग. उच्च न्यायालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी।
विभागीय PDF लिंक − download
टेलीग्राम लिंक : Join us