जिला एवं सत्र न्यायालय नरनौल हरयाणा मे क्लर्क के 17(सत्रह) पदो के लिए आवेदन मंगाए गए है, यह पद छह महीने की अवधि के लिए या नियमित नियुक्ति जब तक न हो जाए तब तक के लिए होगी। न्यायालय के द्वारा पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती हैं।
Table of Contents
वेतन
र्क्लक के पद हेतु एकमुश्त वेतन 25,000/- रूपये प्रतिमाह
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए या बी.एस.सी या फिर स्नातक की योग्यता होनी चाहिए
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित एवं कौशल परीक्षा से होगा
आवेदकों कि लिखित परीक्षा हेतु अंग्रेजी 50 अंक की और सामान्य ज्ञान 50 अंक का पूछा जाएगा, जिसमें परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा, किसी भी उम्मीदवार को नियुक्ति के लिए तब तक विचार नहीं किया जाएगा जब तक वह लिखित तथा कौशल दक्षता परीक्षा दोनों को मिलाके 40 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं करता।
Reservation
– सामान्य श्रेणी 08,
सामान्य(पीएच)01,
सामान्य(ईएसएम)02,
अनुसूचित जाति 03,
पिछड़ा वर्ग-ए 02,
पिछड़ा वर्ग-बी 01
Age limit
क्लर्क पद के लिए आवेदन करने के लिए आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष है
आवेदन प्रस्तुत की अंतिम तिथि 31.05.2024 सायं 05:00 बजे तक ही होगी। उसके बाद प्राप्त आवेदन पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।
How to apply
आवेदन करने के लिए आवेदकों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नारनौल में या तो पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा या समापन तिथि से काफी पहले हाथ से यानी 31.05.2024 सायं 05:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर जमा करना होगा । अधूरे आवेदन और बिना हस्ताक्षर ,फोटो के जमा किये गए आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
Download Official notification here: download