कार्यालय- जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला- जशपुर (छ०ग०)
-:चयन विधि एवं प्रक्रिया :-
अभी हाल ही में जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के द्वारा विभिन्न पदों पर विज्ञापन जारी किए गए थे तथा जिसका की अभी तक पात्र या अपात्र सूची नहीं आई हुई है
Table of Contents
यहां पर आपका आवेदन 6 अप्रैल 2024 की संध्या 5:00 बजे तक पहुंचना था
विभिन्न पदो की चयन प्रक्रिया यहां पर आपको दी जा रही है
(1) सहायक प्रोग्रामर के पद के लिए:-
अ- लिखित परीक्षा :-
(i) सहायक प्रोग्रामर के पद हेतु तकनीकी ज्ञान पर आधारित लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगें तथा प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के 1/2 अंक काटा जायेगा।
(ii) लिखित परीक्षा की समय सीमा 1.30 घण्टा निर्धारित है। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करेगें, उनके प्राप्तांक की चयन सूची / मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। चयनित उम्मीदवार की सूची के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की जायेगी।
(iii) यदि दो या दो से अधिक उम्मीद्वार समान अंक प्राप्त करते है तो उच्च आयु के उम्मीद्वार को प्राथमिकता दी जायेगी।
ब- साक्षात्कार
(i) सहायक प्रोग्रामर के पदों हेतु रिक्त स्थानों के विरूद्ध तीन गुणा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु पात्र होंसूची। अभ्यर्थियों के अंक समान होने पर उसे भी साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।
(ii) साक्षात्कार 10 अंकों का होगा।
स – मेरिट सूची
(i) लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के के
योग के आधार पर तैयार की जावेगी। ।
(ii) चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की दशा में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
(2). अंग्रेजी स्टेनोग्राफर, हिन्दी स्टेनोग्राफर एवं सहायक
ग्रेड-03 के पद के लिए:-
इन पदों हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन किया जावेगा।
आवेदकों की संख्या अधिक होने पर वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जावेगा। मेरिट के आधार पर एक पद पर 10 के अनुपात में आवेदकों का चयन प्रक्रिया के अगले चरण हेतु बुलाया जा सकेगा। स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक मेरिट सूची में नहीं जोड़े जायेगे।
कौशल परीक्षा
(अ) अंग्रेजी स्टेनोग्राफर, हिन्दी स्टेनोग्राफर के पद हेतु – कौशल परीक्षा-100 अंकों की होगी। उम्मीदवार को 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 40 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर पर संभवत: उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिब्रे ऑफिस में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/2 अंक काटा जायेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।
(ब) साक्ष्य लेखक (सहा०ग्रेड-3) के पद हेतु :-
कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी। उम्मीदवार को 250 शब्दों के दिए गए लिखित मेटर को 10 मिनट में शुद्धता से कम्प्यूटर पर संभवत: उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिब्रे ऑफिस में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/2 अंक काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।
टायपिंग टेस्ट किसमें होगा−
यहां पर कौशल परीक्षा उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम के लिब्रे ऑफिस में होनी फिक्स है प्रश्न यह है कि यह किस फॉन्ट में होगा क्रुतिदेव में होगा या वेदमाता में होगा या रेमिंगटन गेल में होगा तो मेरी एक बात आप लोग ध्यान रख लीजिए यदि रेमिंगटन गेल अथवा वेदमाता फॉन्ट में एग्जाम होता है तो नोटिफिकेशन में यूनिकोड लिख दिया रहता है क्योंकि यह दोनों फोंट यूनिकोड है अब क्योंकि नोटिफिकेशन में यूनिकोड नहीं लिखा हुआ है केवल उबंटू की लाइबर ऑफिस में होगा ऐसा लिखा है तो टाइपिंग टेस्ट 80% उम्मीद है कि क्रुति देव फोंट में ही हो परंतु यह उबंटू के ही क्रुति देव में होगा याद रखें विंडो के क्रुतिदेव और उबंटू के क्रुतिदेव दोनों की टाइपिंग में बहुत फर्क आ जाता है सारे स्पेशल कोड्स बदल जाते हैं इसके साथ ही एमएस ऑफिस और लिब्रे ऑफिस दोनों अलग-अलग सॉफ्टवेयर है इस कारण से मेटर की फॉर्मेटिंग में बहुत कठिनाई होती है
तो आप सभी इसकी तैयारी के लिए उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम की लिब्रे ऑफिस में कृति देव फोंट में टाइपिंग की तैयारी कीजिए|
Ubuntu Plug and Play Bootable Pend rive is here: Clik Here
नोट:-
(अ) कौशल परीक्षा में सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होंगे।
(ब) साक्षात्कार :- स्टेनोग्राफर तथा सहायक ग्रेड-3 के पदों हेतु रिक्त स्थानों के विरूद्ध तीन गुणा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु पात्र होंगे। अभ्यर्थियों के अंक समान होने पर उसे भी साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा। साक्षात्कार 10 अंकों का होगा।
(स) मेरिट सूची:- कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के के योग के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की दशा में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी.
अन्य किसी भी प्रकार के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और युटुबूब को सब्सक्राइब करें और हमसे जुड़े रहें……
Sir jald aur aasani se computer course Krna chahta hu
Copa and pgdca m se kya sahi rahega court sab m job k liye….
pgdca jyada sahi rahega but koi achcie jagah se karna