कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र
न्यायाधीश, जशपुर छ.ग.
प्रवेश पत्र जारी
स्वीपर/चौकीदार/वाटरमैन पद 14 हेतु साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए दिनांक तथा प्रवेश पत्र जारी किया गया है।
परीक्षाएं निम्न दिनांकों पर होंगी :-
पदनाम. परीक्षा दिनांक
स्वीपर पद 15 जून प्रातः 10 बजे से
चौकीदार पद 16 जून प्रातः 10 बजे से
वाटरमैन पद 17 जून प्रातः 10 बजे से
स्वीपर पद हेतु एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें..
चौकीदार पद हेतु एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें..
वाटरमैन पद हेतु एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें..
District court jashpur Official Website is here: https://jashpur.dcourts.gov.in/
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
👉 परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में साक्षात्कार परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
👉 परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को अपना प्रवेश-पत्र एवं वैद्य पहचान पत्र (जैसे-आधार कार्ड) लाना अनिवार्य है।
👉 प्रवेश पत्र में दिए गए निर्धारित स्थान पर आवेदन-पत्र में संलग्न किये गए फोटो के अनुसार फोटो चिपकान/चस्पा करना अनिवार्य है।
👉 परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र में हस्ताक्षर केवल परीक्षा के दिन, परीक्षा कक्ष पर्यवेक्षक के समक्ष ही करें।
👉 साक्षात्कार के लिए परीक्षा केंद्र पर 01 घंटा पहले अपना प्रवेश-पत्र तथा आधार कार्ड लेकर पहुंचे।
किसी प्रकार के प्रश्न और समस्या के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और युटुबूब से जुड़े रहे हैं……..