मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग के संबंध में
अधिसूचना क्रमांक/75/04/योजना/बीओसी/ 2023/136, दिनांक 28.02.2023 के अंतर्गत छ०ग० भवन एवम् अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जिनके परिवार में श्रम कार्ड है उनके बच्चों के लिए शैक्षणिक योग्यता के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षाएं जैसे की PSC, CG VYAPAM, IBPS, RAILWAY, POLICE ENTRANCE EXAM के लिए चयनित कोचिंग संस्थानों के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत इच्छुक एवम् योग्य अभ्यर्थियों को स्वयं/नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, मोबाइल ऐप, मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केंद्र के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
1. प्रशिक्षणार्थी/अभिभावक का जीवित श्रमिक पंजीयन कार्ड की छाया प्रति।
2. प्रशिक्षणार्थी की आधार कार्ड की छायाप्रति।
3. प्रशिक्षणार्थी के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र/अंक सूची की छायाप्रति।
4. प्रशिक्षणार्थी द्वारा स्व घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति।
नोट: –
अतः उपरोक्त संबंध में आपसे अनुरोध है कि आपके अधीनस्थ विश्वविद्यालों के नोटिस बोर्ड में इस योजना की जानकारी को प्रदर्शित करें ताकि अधिक से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को उनके योग्यता के अनुसार शासकीय सेवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा सके।