कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर (छ.ग.) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन।
कार्यालय रायपुर जिला खनिज संस्थान न्यास जिला पंचायत रायपुर के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक/240119104997 रायपुर दिनांक 19/09/2024 के अनुसार रायपुर जिले में खनिज संस्थान न्यास मत से स्वीकृत पदों की भर्ती हेतु जिला पंचायत रायपुर के पास प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत नवीन पदों के विरुद्ध संविदा नियुक्ति हेतु निम्न दर्शित पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर आयोजन दिनांक 11.12.2024 से पदों का आपूर्ति भर्ती पूर्ण होने तक पदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारी अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाता है पदवार तिथियां का विवरण निम्न अनुसार है।
रिक्त पदों का विवरण:
1. पद का नाम – निश्चेतना विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या – 6
योग्यता – एम.डी./डी.ए./डी.एन.बी. एवं छ.ग. मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन
2. पद का नाम – स्त्री रोग विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या – 6
योग्यता – एम.डी./डी.जी.ओ./डी.एन.बी. एवं छ.ग. मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन
3. पद का नाम – जनरल सर्जन
रिक्त पदों की संख्या – 4
योग्यता – एम.एस./डी.एन.बी. एवं छ.ग. मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन
4. पद का नाम -शिशु रोग विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या – 3
योग्यता – एम.डी./डी.एन.बी./डी.सी.एच पेडियाट्रिक एवं छ.ग. मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन
5. पद का नाम – दंत शल्य चिकित्सक
रिक्त पदों की संख्या -2
योग्यता – बी.डी.एस. एवं डेंटल काउंसिल में जीवित पंजीयन, शासकीय स्वास्थ्य संस्था में एक वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य।
आवेदन कैसे करे – विभागीय विज्ञापन में दिए गए निर्धारित आवेदन प्रारूप को पूर्णतः भरकर एवं लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिखकर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से।
स्थान – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर (छ.ग.)
विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन एवम विभागीय वेबसाइट का अवलोकन करे।
विभागीय पीडीएफ लिंक :– Link
व्हाट्सएप लिंक :– Link
टेलीग्राम लिंक : – Link